कोल्हान विवि के कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पांडा और प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार का कार्यकाल पूरा, विवि परिसर में दी गयी विदाई
जमशेदपुर/चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर आज कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार ने अतिरिक्त कार्यभार संभाला. राज्यपाल सह विवि के कुलाधिपति के निर्देश पर कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त को पदभार दिया गया है. दरअसल कोल्हान विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति डाॅ गंगाधर पांडा की अवधि शनिवार को पूरी हो गयी. मई में पूरी हो रही अवधि को लेकर अप्रैल से ही कुलपति के वित्तीय अधिकार व नीतिगत फैसले पर रोक लगा दी गयी थी. कुलपति के कार्यकाल की अवधि भी पूर्व से निश्चित थी, लेकिन बावजूद इसके नये कुलपति की नियुक्ति को लेकर पूर्व से किसी तरह की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया. ऐसे में प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार को कुपलति का प्रभार राजभवन के निर्देश पर दिया गया.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पूर्व भी कुलपति के कार्यकाल पूरा होने व अन्य वजहों से कोल्हान ही नहीं अन्य दूसरे विश्वविद्यालयों में आयुक्त व समकक्ष अधिकारी को कुलपति का प्रभार दिया जाता रहा है. लेकिन इस परिपाटी की आखिर जरूरत ही क्यों पड़ती है? तय अवधि के पूर्व वेटिंग वाइस चासंलर की सूची तैयार कर प्रक्रिया को पूर्व से आरंभ क्यों नहीं किया जा सकता है? मालूम हो कि विवि में नियमित व नियुक्त कुलपति के नहीं रहने से कई तरह के कार्य प्रभावित होते हैं. इसमें सबसे बड़ा प्रभाव विकास कार्य, नीतिगत फैसले व विवि फंड का उपयोग नहीं होना है. कुलपति की नियुक्ति राजभवन से होती है. कुलपति की नियुक्ति के लिए कम से कम दो माह की प्रक्रिया चलेगी. राजभवन की ओर से नोटिफिकेशन जारी होगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. ऐसे में इतने दिनों तक विवि व उससे जुड़े महाविद्यालयों के कार्य भी बहुत हद तक प्रभावित रहेंगे.
आयुक्त मनोज कुमार ने लिया कार्यभार, दिया कार्य करने का आश्वासन
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पांडा व प्रति कुलपति कामिनी कुमार का कार्यकाल शनिवार को पूरा हो गया. इस दौरान दोनों को विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से विदाई दी गई. वही राजभवन के निर्देश पर कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार संभाला. उन्हें डॉक्टर गंगाधर पांडा ने पदभार सौंपा. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त-सह-कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय मनोज कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल दौरान हमेशा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए फैसले लेंगे. उन्होंने कहा कि जो दायित्व राजभवन ने उन्हें सौंपा है उसका वह इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे.
पदभार ग्रहण के उपरांत निवर्तमान कुलपति डॉ गंगाधर पांडा और प्रति कुलपति कामिनी कुमार का विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ गंगाधर पंडा और कामिनी कुमार को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान डॉ गंगाधर पांडा ने कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यापक सहयोग मिला, जिसे वे सदैव याद रखेंगे. मौके पर विवि के सभी वरीय अधिकारी, विभागीय हेड व स्टाफ मौजूद रहे.