- करीम सिटी कॉलेज में प्रेमचंद जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- “कथा मंथन” में शाश्वत और मारिया को मिला प्रथम पुरस्कार
जमशेदपुर.
हिंदी विभाग करीम सिटी कॉलेज में प्रेमचंद जयंती के अवसर पर कथा-मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने प्रेमचंद की कहानियों पर अपने विचार रखें. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि आज भी प्रेमचंद प्रासंगिक है जिन समस्याओं को प्रेमचंद ने उठाया व समस्याएं आज भी हमारे समाज में विद्यमान है.
विभाग के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र गुप्त ने छात्रों को प्रेमचंद की कहानियों से अवगत कराते हुए आज की प्रासंगिकता पर चर्चा की और उन्होंने कहा कि आज भी प्रेमचंद किस प्रकार पठनीय है. इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभिन्न छात्र एवं छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभागिताएं सुनिश्चित की. जिसमे शाश्वत, प्रतिभा, निशा भट्टाचार्यजी, सुशांत बोबंगा, मिष्टी प्रिया, आदि ने प्रेमचंद की रचनाओं का पाठ किया और वर्तमान समाज में उनकी प्रासंगिकता पर चर्चा की.
कथा मंथन के पुरस्कार की घोषणा डॉ संध्या ने किया जिसमें प्रथम पुरस्कार शाश्वत और मारिया को मिला, द्वितीय प्रतिभा और निशा ने प्राप्त किया और तृतीय पुरस्कार सुशांत बोबोंगा और मिष्टी प्रिया को मिला. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ संध्या सिन्हा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक डाॅ. फिरोज आलम ने किया.