जमशेदपुर.
जमशेदपुर के करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में नैक कराने की तैयारी पर चर्चा और अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की गई. कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में सभी विभागों के पीपीटी प्रेजेंटेशन, एक्यूआर और एसएसआर की समीक्षा प्राचार्य डॉ अशोक झा की अध्यक्षता में की गई. सभी विभागों द्वारा की पीपीटी प्रेजेंटेशन किया गया. जिन विभागों द्वारा प्रेजेंटेशन में कुछ त्रुटी पाई गई उन्हें सुधार कर सात अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर को निर्देश दिया गया कि एसएसआर को पूरा कर अपलोड करें. इसके अलावा आईएसडीआर के साथ एमओयू कर हर वर्ष जर्नल का प्रकाशन, यूजीसी पियर रिव्यू मानक के अंतर्गत किया जाएगा. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की अपनी अर्धवार्षिक पत्रिका को प्रकाशित किया जाएगा. इस मौके पर डॉ डीके मित्रा, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ विनय कुमार गुप्ता, प्रो विनोद कुमार, डॉ विजय प्रकाश, डॉ अजेया वर्मा, डॉ मौसमी पॉल, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो संतोष राम, डॉ जया कक्षप, प्रो ऋतु, प्रो सुष्मिता धारा, डॉ अरविंद पंडित, डॉ शबनम परवीन, प्रो मोहन, डॉ संतोष कुमार, डॉ सुधीर सुमन, डॉ प्रशांत , डॉ नूपुर, डॉ सलोनी रंजने, प्रो प्रमिला किस्कू, डॉ रानी, प्रो बाबूराम सोरेन और शिप्रा बॉयपाई उपस्थित थी.