जमशेदपुर.
विद्यार्थियों ने की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, हिंदी के महत्व को दर्शाया
गोलमुरी स्थित एबीएम महाविद्यालय के स्नातक और इंटरमीडिएट हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिंदी पखवाड़ा समारोह’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ विजय कुमार ‘पीयूष’ और विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने दीप प्रज्वलित करके किया. हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका लक्ष्मी कुमारी ने स्वागत वक्तव्य और विषय प्रवेश करते हुए हिंदी भाषा के बढ़ते महत्व और वैश्विक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी कोमल कुमारी और संचिता कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत किया. हिंदी प्रतिष्ठा स्नातक षष्ठ सेमेस्टर की विद्यार्थी आकांक्षा कुमारी ने भाषण, संजय कुमार और मुस्कान कुमारी ने कविता प्रस्तुत की. बारहवीं कक्षा की ब्यूटी कुमारी ने हिंदी पर शायरी, किरण कुमारी ने कविता पाठ और दिव्या कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया. हिंदी प्रतिष्ठा प्रथम वर्ष के आशीष कुमार और नीतू कुमारी महतो ने भाषण के माध्यम से हिंदी के महत्व को रेखांकित किया.
महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हिंदी की उत्पत्ति, विकास, उपभाषाएं और हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. इंटरमीडिएट प्रभारी वाणिज्य संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक डी द्विवेदी सर ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा जन जन की भाषा है. भावों की अभिव्यक्ति का माध्यम है. कार्यक्रम का संचालन स्नातक षष्ठ सेमेस्टर की विद्यार्थी मुस्कान कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन इंटरमीडिएट हिंदी शिक्षिका प्रेमलता कुमारी ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थी सम्मिलित हुए.