जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय एवं साइबर विद्यापीठ फाउंडेशन की ओर से आज केयू के चाईबासा मुख्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. विवि के कुलपति सह प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एडमिरल रमन पूरी, लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी, साइबर एक्सपर्ट सह साइबर विद्यापीठ के चीफ मेंटर बालाजी वेंकटेश्वर ने साइबर सिक्योरिटी के संदर्भ में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया और आने वाले समय में छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी से संदर्भित विशेषताओं एवं आवश्यकताओं को देखते हुए एक सैनिक की भांति देश की रक्षा करने के लिए आगे आने का आवाहन किया. रमन पुरी ने अपने अभिभाषण में छात्र छात्राओं को देश को सर्वोपरि मानते हुए देश के विकास में अपना सहयोग देने के लिए आगे आने का आग्रह किया. जनरल वीके चतुर्वेदी ने अपने अभिभाषण में छात्र छात्राओं को बताया कि किस तरह 1965 और 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों ने अपने देश के लिए अपनी जान को निछावर कर हमें सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया इसके बाद किस तरह मात्र 156 हमारे सैनिकों ने भारत चाइना बॉर्डर पर चाइना के सैकड़ों सैनिकों के साथ लोहा लिए और अपने जान को निछावर कर देश की सीमा में किसी भी अतिक्रमण होने से रोका और हमें सुरक्षित रखा. उसी प्रकार आज हमारे छात्रों को साइबर क्राइम जैसे समस्याओं से लड़ने के लिए हमारे छात्र छात्राओं को आगे आने का आग्रह किया.
बालाजी वेंकटेश्वर ने अपने साइबर विद्यापीठ द्वारा संचालित साइबर से संदर्भित एक निशुल्क ट्रेनिंग करने के लिए छात्रों को जानकारी दी और कहा कि देश में लाखों की संख्या में साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में रिक्तियां है पर साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग के अभाव में लोग नहीं मिल पा रहे हैं जिससे उन व्यक्तियों को भरा नहीं जा रहा है। इसलिए छात्र-छात्राएं अब साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं एवं देश को साइबर क्राइम से बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया है एवं प्रोफेसर जयंत शेखर कुलसचिव कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और महिला कॉलेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ पी के पाणी वित्त पदाधिकारी द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वित्त परामर्शी रमेश कुमार वर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर एससी दास, संकायाध्यक्ष विज्ञान डॉ सरिता प्रसाद संकायाध्यक्ष समाजशास्त्र लोकनाथ, कोऑर्डिनेटर आइक्यूएसी डॉ संजय कुमार गोराई थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ एम एन सिंह द्वारा किया गया.