जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी साहित्य के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद’ की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह, उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में मुंशी प्रेमचंद की जीवनी और हिंदी साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान और उनकी ख्यातियों पर प्रकाश डाला. उनके द्वारा रचित उपन्यास एवं कहानी जैसे ‘पूस की रात’, गोदान, ईदगाह, पंच परमेश्वर, आदि विख्यात रचनाओं द्वारा समाज को दिए जाने वाले संदेशों पर भी चर्चा हुई.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य के सर्वश्रेष्ठ उपन्यासकार एवं रचनाकार रहे. आज भी उनकी रचनाएं अपनी यथार्थता को व्यक्त करती है. समाज की कुरीतियों एवं उनके विचारों के प्रति मुंशी प्रेमचंद की प्रत्येक रचना एक दर्पण का काम करती है. उन्होंने मुंशी प्रेमचंद को उनके जयंती पर नमन किया और सभी लोगों को उनके प्रति सम्मान एवं हिंदी साहित्य में मुंशी प्रेमचंद के योगदान के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्ति की.