जमशेदपुर.
बैंक ऑफ़ इंडिया की अपनी बीमा कंपनी स्टार यूनियन डाई-ची का 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें बैंक ऑफ़ इंडिया के जोनल मैनेजर के चंद्र मौली और डिप्टी जोनल मैनेजर अनवर जमाल और उनके मार्केटिंग टीम के सभी सदस्य और स्टार यूनियन डाई-ची के रीजनल हेड इंद्रजीत सिंह, एरिया हेड किशलय कुमार और जमशेदपुर की टीम लीडर रंभा कुमारी ने इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के और इसके आसपास के 101 शाखाओं में केक काट कर और ग्राहकों को जागरूक करके स्थापना दिवस मनाया।
https://www.facebook.com/share/v/19xbD2QnGW/
कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑपरेशन हेड महेश कुमार, रिमो कुंडू, टीम लीडर अंजली कुमारी, श्रीमय दास, अश्वनी कुमार, सतीश कुमार, दानिश हसन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही सेल्स ऑफिसर विशाल निरंजन, अरिंदम दास, राहुल कुमार, ज्योति कुमारी, अर्पण कुमारी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।