जमशेदपुर
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ के छात्रों के लिए पौधशाला भ्रमण का आयोजन किया गया. बच्चों ने टाटा मोटर्स पौधशाला का भ्रमण किया और सभी छात्रों को वनस्पति जगत की गहन जानकारियों से रु ब रु कराया गया. बच्चों को पौधरोपण और पौध संरक्षण के गुर भी सिखाए गए.
बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रकार के खाद एवं इनके प्रयोग की विधि तथा इनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की और प्राकृतिक खादों के निर्माण पद्धति से भी वाकिफ हुए.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रकृति में पाए जाने वाले विभिन्न वनस्पतियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए पौधशाला से अच्छा विकल्प नहीं होता. इसलिए विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ के छात्रों को विद्यालय द्वारा पौधशाला भ्रमण का आयोजन किया गया. बच्चों के लिए वनस्पति जगत के रोचक तथ्यों और पौध संरक्षण एवं इसके महत्व को समझाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है. उन्होंने टीम जेनिथ के छात्रों के साथ पौधशाला भ्रमण के अनुभव एवं इससे प्राप्त जानकारियों पर चर्चा की.