– वृद्धजनों से मिल, सभी के स्वास्थ्य का हाल जाना तथा मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दिए
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ की छात्राओं ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर शहर के बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहां रहने वाले सभी वृद्धजनों से मुलाकत की. टीम ने सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य का हाल जाना तथा मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के साथ साथ उनके लिए भेंट स्वरूप जरूरी सामानों को सौंपते हुए वे खुशियों का क्षण समर्पित किये.
विद्यालय की टीम जेनिथ की छात्राओं ने सभी वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी तथा सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर वहां उपस्थित सभी लोग काफ़ी खुश हुए तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि टीम जेनिथ द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है जिससे समाज को एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया गया जो कि विद्यालय की प्रथा रही है. उन्होंने टीम जेनिथ द्वारा उठाए गए इस उत्कृष्ट कदम की सराहना की तथा इस प्रकार के आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद देते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावक, समाज के सभी वर्ग को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.