जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ का क प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय से उनके आवासीय कार्यालय में मिला. इसमें डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ प्रभात कुमार, प्रो बिनोद कुमार, डॉ विजय प्रकाश, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित एवं डॉ श्वाति सोरेन शामिल थी.
इस औपचारिक मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने विधायक सरयू राय से मिलकर बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सरयू राय हमेशा शिक्षक के हित में कार्य करते रहे हैं इसलिए शिक्षक संघ उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.