- झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने रखी अपनी मांग
- मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की संघ ने दी चेतावनी
जमशेदपुर.
झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों का समूह आज जिला शिक्षा कार्यालय जमशेदपुर में अपने विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे. इसमें बकाया वेतन का भुगतान, डीए, एरियर, नव नियुक्त शिक्षकों का बकाया वेतन की भुगतान और उत्क्रमित हाई स्कूलों व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालयों कों डीडीओ विद्यालय के साथ टैगिंग करने संबंधी कोई सारे मांगे शामिल था. इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया.
शिक्षकों से जुड़ी इन समस्याओं के निराकरण के लिए जिला के उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपते हुए इसकी जानकारी दी, शिक्षकों का कहना है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची, झारखंड के निर्देशानुसार सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की टैगिंग डीडीओ, विद्यालय के साथ करने का निर्देश जारी होने के बाद कई सारे जिलों में टैगिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला में इस कार्य को अब तक नहीं हो पाया है जिससे उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वेतन संबंधी भुगतान का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है.
शिक्षकों का वर्ष 2022 से लेकर आज तक कई सारे एरियर का भुगतान आज तक नहीं किया गया है. वर्ष 2023 में नवनियुक्त शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान जल्द करने, प्रति माहा वेतन भुगतान की नियत तिथि निर्धारित करने संबंधी कोई सारे मांगो को लेकर सैकड़ों शिक्षकों ने झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑफिस में पहुंचे. शिक्षकों ने यह भी कहा कि इन सारी समस्याओं के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया था. इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करने में शिक्षक संघ बाद होगा.