- फुल टर्म अप्रेंटिस का नवंबर माह में आएगी वैकेंसी
जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवं प्रबंधन के बीच बोनस समझौता संपन्न हुआ. इस समझौते में जहां कर्मचारियों को अधिकतम बोनस के रूप में 63,872 एवं एवरेज बोनस के तौर पर 46,418 रुपए प्राप्त होगा. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के इस समझौते में जहां स्थाई मजदूर के लिए एकमुश्त राशि की व्यवस्था हुई है वही अस्थाई कर्मियों के लिए भी खुशी की योजना बनाकर आई है.
त्रिपक्षीय समझौता के तहत हर तिमाही में 225 अस्थाई कर्मियों का स्थाईकरण करना सुनिश्चित हुआ था जो की 1 अक्टूबर को 225 अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने की सूची निकालने का कार्यक्रम पूर्व से सुनिश्चित था. इस बोनस समझौते में 100 अतिरिक्त अस्थाई को स्थाईकरण करने की व्यवस्था की गई है अर्थात इस 1 अक्टूबर के बाद जो स्थाईकरण का सूची प्रकाशित होगी उसमें 325 अस्थाई साथियों को स्थाई करण किया जाएगा.
इस बोनस समझौते में जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य हुआ है वह फुल टर्म अप्रेंटिस का नवंबर माह में वैकेंसी निकल जाएगा और फुल टाइम अप्रेंटिस कंप्लीट करने के बाद कर्मचारी पुत्रों का नियोजन 3 वर्ष का डिप्लोमा कार्यक्रम में उन्हें संलग्न करने के बाद स्थाई तौर पर कर्मचारी पुत्रों का नियोजन किया जाएगा.
इसके साथ-साथ लगभग 116 ऐसे प्रशिक्षु जो पूर्व में टीएमएसटी एवं फुल टर्म अप्रेंटिस कंप्लीट कर चुके हैं उन्हें भी डिप्लोमा कार्यक्रम से जोड़कर आने वाले अप्रैल महीने में नियोजन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. 3 वर्ष के डिप्लोमा पूर्ण करने के बाद उन्हें कंपनी में चाहे तो वह टेक्निकल के तौर पर रह सकते हैं या फिर सुपरवाइजर या अन्य वैकेंसी में अपने आप को शामिल कर बेहतर पदोन्नति कर सकते हैं. यह सारी बातें महामंत्री आरके सिंह ने विस्तार पूर्वक यूनियन कार्यालय में आयोजित सभा में अपने वक्तव्य के माध्यम से रखा.
अपने वक्तव्य में यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा यह यूनियन मजदूरों का वर्तमान स्थिति कैसे सुदृढ़ हो भविष्य कैसे सुरक्षित हो और बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल हो कंपनी कैसे तरक्की करें इन सारी योजनाओं को आपसी विचार विमर्श के साथ लोकतांत्रिक तरीके से यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके पूर्ण करने का काम करती है.
उपस्थित सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा आप सब की एकता यूनियन के साथियों का बेहतर तालमेल और प्रबंधन को यूनियन पर विश्वास के कारण ही ये समझौता संपन्न हो पाया है. निश्चित तौर पर यह बच्चे अपनी योगदान जब कंपनी को देंगे तो कंपनी और तकनीकी रूप से विकसित होगी. कंपनी उन्नत होगी और हम बाजार में बेहतर गाड़ी दे पाएंगे.
बोनस समझौता के बाद टाटा मोटर्स मेन गेट से सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी गाजे बाजे के साथ अध्यक्ष महामंत्री एवं सलाहकार प्रवीण सिंह को फूल माला पहना कर हअबीर गुलाल उड़ाते हुए यूनियन कार्यालय तक जुलूस के रूप में पहुंचने का काम किया. सभी कर्मचारियों विशेष कर वैसे लोग जिनका स्थाई करण हुआ है या जिनके लिए डिप्लोमा प्रोग्राम सुनिश्चित हुआ है काफी जोश के साथ अध्यक्ष महामंत्री एवं सलाहकार महोदय का स्वागत किया. सैकड़ो की संख्या में महिला साथी भी आकर के अध्यक्ष महामंत्री को स्वागत किया धन्यवाद दिए कि आपने हम सब का भविष्य निर्माण में सहयोग किया है.