- मंत्री ने कहा समीक्षा बैठक में सभी मामलों को देखा जाएगा, अविलंब होगा समाधान
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) का शिष्टमंडल झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन मिलकर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेसित किया. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पुरानी मांगों को मंत्री के समक्ष रखते हुए उसे पूरा कराने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में टाकू के सचिव डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सचिच डॉ बिनय कुमार सिंह, सदस्य डॉ प्रभात कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार, डॉ मनोज कुमार साव, डॉ अशोक कुमार रवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
प्रतिनिधि मंडल ने लंबित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जिसमें ओपीएस का संकल्प जारी करने, झारखंड राज्य के विश्वविद्यालय शिक्षकों के पदोन्नति, 2020 के बाद नियुक्त शिक्षकों का HRD में लंबित वेतन निर्धारण, कोल्हान विश्वविद्यालय के 2022 के बाद शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि, वर्ष 2016 के बाद Ph.D/M Phil उपाधि प्राप्त करने वाले एवं नियुक्त शिक्षकों को Ph.D/M Phil इंसेंटिव, विश्वविद्यालय के महिला शिक्षकों एवं कर्मियों को UGC 2018 एवं झारखंड सरकार के संकल्प के अनुसार चाइल्ड केअर लीव का प्रावधान लागू करने के संबंध में मांग को रखा.
मंत्री ने दिया आश्वासन
मंत्री रामदास सोरेन ने टाकू प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार को एचआरडी में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में सभी मामलों को एजेंडा में रखा जाएगा एवं अविलंब निराकरण किया जाएगा.