जमशेदपुर
टेल्को स्थित श्रीनाथ होम्स ग्रुप के श्रीनाथ रॉक गार्डन अपार्टमेंट टेल्को में स्विमिंग पूल, ओपन जिम और इंडोर जिम का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ जहुगलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी, श्रीनाथ होम्स के निदेशक सुखदेव महतो, श्रीनाथ होम्स के मार्केटिंग व सेल्स के सीनियर मैनेजर हेमंत राव, टाटा पावर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, कृष्णा लोहार व अपार्टमेंट वासियों ने संयुक्त रूप से किया.
विधायक मंगल कालिंदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सुविधा से श्रीनाथ रॉक गार्डन में रहने वाले लोग लाभान्वित होंगे और इस तरह की व्यवस्थाएं इस बात की सूचक है कि श्रीनाथ होम्स अपने मानको को पूर्ण करता है.
श्रीनाथ होम्स के निदेशक सुखदेव महतो ने कहा कि श्रीनाथ होम्स अपने ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही इस तरह की सुविधाओं से यहां में रहने वाले बच्चों और युवा वर्ग को अब स्विमिंग , इंडोर जिम या ओपन जिम के लिए परिसर के अंदर ही व्यवस्थाएं मिल जाएंगी. इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
इन सुविधाओं के आरंभ होने से यहां रहने वाले निवासी उत्साहित दिखे. इस अवसर पर नंदलाल सिंह, केएन राव, मनोज कुमार सिंह, बैद्यनाथ कुमार, जगन्नाथ राव, पीयूष कुमार, बिजय सोलंकी, बिनय सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे.