जमशेदपुर.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े श्रद्धा व भक्ति- भाव के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र सह झारखंड कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर संतोष साहू तथा प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने पूर्व छात्र गोष्ठी में आए पूर्व छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी तथा राष्ट्रीय युवा दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डाला. इस. इस गोष्ठी में आए पूर्व छात्रों ने विद्यालय में अपने अनुभवों को छोटे भईया बहनों को सुनाया तथा कैसे वे आगे की पढ़ाई करें तथा सफल बनें इसका मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नवम तथा दशम के भईया बहनों के द्वारा गीत, भजन आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बहन निकिता कुमारी तथा भईया लकी कुमार ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के कुछ अंश भईया बहनों के समक्ष प्रस्तुत किए.
इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र गोष्टी के सैकड़ों भईया बहनों ने भाग लिया। मंच के संचालन का कार्य विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुधाकर गिरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ.