जमशेदपुर.
टाटा स्टील जेडीसी सिक्योरिटी एवं फायर सर्विसेज की ओर से स्वच्छता ही सेवा दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार के प्रयास के रूप में सोनारी दोमुहानी नदी तट पर सफाई अभियान आयोजित की गई. सुबह 9 बजे विभाग के सभी लोग टाटा स्टील सिक्युरिटी ट्रेनिंग सेंटर के पास एकत्रित हुए फिर वहां से सिक्युरिटी और फायर ब्रिगेड के साथियों का जत्था सोनारी संगम पर जाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. विभागीय लोगों ने कांच, प्लास्टिक, थर्मोकोल या ऐसी चीजें को विशेष रूप से हटाया गया. विभागीय चीफ सिक्युरिटी एवं ब्रांड प्रोटेक्शन अरविन्द कुमार सिंहा ने उपस्थित सभी लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी लोग एक साथ अपने देश,अपने प्रदेश, अपने शहर और टाटा स्टील के लिए एक साथ एक मिनट के लिए तालियां बजाएं, सभी लोगों ने एक साथ एक मिनट तक तालियां बजाने लगे करतल ध्वनि से माहौल गुंज उठा उसके बाद चीफ सिक्युरिटी ने आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपस्थित लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं. आज पूरा भारत इस कार्यक्रम से जुड़ रहा है हर स्तर पर लोग कार्यक्रम कर रहे. आज सफाई में लगे वैसे लोग जो प्रतिदिन हमलोगों के लिए अपने शहर अपने गली मुहल्लों में सफाई का कार्य करते हैं उन सभी सफाईकर्मी भाई बहनों को भी बधाई देता हूं. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिक्युरिटी हेड शेखर किशोर प्रसाद, मेजर अनील, फायर ब्रिगेड के राकेश जोशी, पर्सनल आफिसर हिमांशु भूषण, मैनेजर बीके राय रजत कुलश्रेष्ठ, गजेन्द्र साहू, अर्चना त्रिपाठी, महेन्द्र सिंह, सुनिता भांडू, मैडम बिन्दु, नम्रता, रुपा शर्मा, रिंकु गुप्ता, संघर्ष कुमार, एसके चतुर्वेदी, प्रतिमा दुबे, शोभा रानी हांसदा, कमेटी मेंबर निलेश कुमार, कमलेश कुमार सिहं, गोपाल कृष्णा, ब्रिजेश जयंती पटेल, श्रीकृष्णा पांडेय, संतोष कुमार सिंह, शहनवाज खान विशेष रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार झा, मुकेश कुमार सिहं अजीत, सुजीत कुमार सिंह, डीके महतो फैजअहमद, आरके गुप्ता, उत्पल कुमार, शैलेश द्विवेदी अन्य सैकड़ों साथियों के सामूहिक प्रयास से यह सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.