- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपोटियर सुचित्रा सिन्हा हुई शामिल
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के सहतत्वधान में ‘आपका अधिकार आपकी शक्ति’ नामक एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपोटियर (झारखण्ड) सुचित्रा सिन्हा ने विभिन्न मानव अधिकारों के प्रति सचेत किया. मनवाधिकार और उससे संबंधित उल्लंघ, हनन की जानकारी देते हुए मानवाधिकार की रक्षा की वकालत सुचित्रा सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया औऱ विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी मूल्यांकन के अधिकारों से परिचित कराया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनील कुमार, उपनिदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड सरकार एवं संध्या कुमारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जमशेदपुर उपस्थित रही.
कार्यक्रम के संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ संजय यादव रहें. शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अंतरा कुमारी ने विषय प्रवेश के माध्यम से मानव अधिकार आयोग के इतिहास एवं उसके उद्देश्य से परिचित कराया.
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक ब्रजेश कुमार, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ रवि शंकर प्रसाद सिंह, डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ अनुपम, डॉ एस. खान, डॉ रूचिका तिवारी, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ इरशाद खान, स्वरूप कुमार मिश्रा अन्य उपस्थित रहे.
शिक्षकेत्तर कर्मियों में भी प्रभात कुमार पांडेय, चन्दन कुमार, संजय यादव, दीपक कुमार, राजेश सिंह अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इस जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठाया. कार्यक्रम के उपरांत टीम ने बिरसा मुंडा बोटेनिकल गार्डन में पौधा रोपण भी किया.
डॉ अशोक कुमार रवानी, वाणिज्य विभाग ने मंच का संचालन किया एवं वीमेन्स सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की.