- दि स्टूडेंट्स डेवलपमेंट सोसाइटी, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्रों ने दि स्टूडेंट्स डेवलपमेंट सोसाइटी, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित नेशनल लेवल चित्रांकन तथा हस्त लेखन कला प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कला भूषण तथा कला गौरव अवार्ड अपने नाम किया. विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर सभी को गौरवान्वित किया.
विद्यालय के कक्षा पांचवी की छात्रा स्वेता कुमारी ने हस्त लेखन कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कला भूषण अवार्ड अपने नाम किया. इसके अलावा कक्षा छः के विराज मन्ना तथा कक्षा दसवीं की सौम्या खुशी ने चित्रांकन प्रतियोगिता में कला गौरव अवार्ड प्राप्त किए.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा पूरे देश में विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी को सम्मानित किया. उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन किया. प्राचार्य ने विद्यालय के अन्य छात्रों को भी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए विजेताओं से प्रेरणा लेने की सलाह दी.