जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का अयोजन हुआ जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने छोटा गोविंदपुर इलाके में रहने वाले मतदाताओं को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में निश्चित रूप से भाग लेने तथा अपना मतदान करने के लिए जागरूक किया.
छात्रों ने नारों के माध्यम से मतदाताओं को उनके एक एक वोट की कीमत समझने का प्रयास किया जिससे की अधिक से अधिक मतदाता आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने अपने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मतदान करें एवं एक सुदृढ़ सरकार का निर्माण कर लोकतंत्र के हित में अपना योगदान दे सकें.
इसके पूर्व विद्यालय के सभी कर्मचारियों को निश्चित रूप से मतदान करने की सपथ दिलाई गई तथा इसके पश्चात प्राचार्य अवधेश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को नगर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रवाना किया.