जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीबीए, बीसीए एवं आईटी के 2021-23 सत्र के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने जूनियर साथियों के साथ मिलकर विदाई के पलों को मानवीय मूल्य परक बनाया. सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर साथियों को MBO प्रणाली का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने अपनी विदाई समारोह के लिए महाविद्यालय की प्रेरक पंक्ति “सा विद्या या विमुक्तये” को सार्थक करते हुए सामाजिक समावेशी मूल्यों का पालन किया और जुगसलाई कन्या उच्च विद्यालय में अपने जूनियर साथियों के साथ मिल कर कक्षा KG से 4 तक के विद्यार्थियों के साथ खेल और अन्य कार्यक्रम किए. इस कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों में फल, जूस, चॉकलेट, स्टडी किट (कॉपी, पेन, पेंसिल सेट, कलर पेंसिल) का वितरण किया.
साधारणतया विदाई कार्यक्रम में डांस, और अन्य मस्ती कार्यक्रम की जगह इस अनोखे पहल के साथ विदाई कार्यक्रम वाकई सराहनीय था. असिटेंट प्रोफेसर में के ईश्वर राव और सुबोध कुमार के साथ विद्यार्थी नंदनी, शिवम साहू, शांतनु , गौरव सोनी, रीना, भावना, अंजली, तितली, सोनू, रोशन, राहुल पटनायक आदि ने एहम भूमिका निभाई.
प्राचार्य डॉ अमर सिंह, कोर्स समन्वयक डॉ प्रभात कुमार सिंह, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा ने विद्यार्थियों क शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.