– विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कचरा से कीमती धातु सोना, चांदी, कैडमियम आदि प्राप्त करने का लाभ भी दिखाया गया
जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज कॉलेज के विज्ञान के 60 छात्र-छात्राओं एवं पांच प्रोफेसर (प्रोफेसर अरविन्द प्रसाद पंडित, डॉ जया कच्छप, डॉ सुष्मिता धारा , डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर अनिमेष बक्शी) द्वारा कॉरपोरेट ट्रेंनिंग के तहत दौरा किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम NML के हेड, डॉ शर्मिष्ठा पालित सागर द्वारा संबोधन किया गया जिसमें की NML में होने वाले विभिन्न रिसर्च वर्क एवं टेस्टिंग के विषय में जानकारी दी गई.
इस अवसर पर साइंटिस्ट, डॉ अनिमेष जेना द्वारा खनिज से धातु प्राप्त करने की विधि में सुधार की चर्चा की गई एवं विभिन्न धातुओं को निष्कर्ष करने की विधि के नए तरीके NML द्वारा खोजे जाने की भी चर्चा की गई.
मौके पर NML में चलने वाले विभिन्न शोध कार्य एवं क्रियाकलापों को विद्यार्थियों को NML कॉर्डिनेटर, सुरोजित कुंडू ने बताया कि कल कारखाने के अंदर होने वाले प्रोसेसिंग को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके विषय में भी विस्तृत से चर्चा की गई. विद्यार्थियों को विभिन्न रिसर्च लैब में दो ग्रुप बनाकर भ्रमण कराया गया एवं NML द्वारा नए प्रकार के फर्नेस के द्वारा कांसा के निर्माण की प्रक्रिया दिखाई गई. इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक कचरा से कीमती धातु सोना, चांदी, कैडमियम आदि प्राप्त करने का लाभ भी दिखाया गया.
विद्यार्थियों ने दिलचस्पी लेकर नई चीजों को जाना और भविष्य में NML में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों में हिस्सेदारी के विषय में भी जाना. इस अवसर पर NML के साइंटिस्ट एवं एवं टेक्निकल असिस्टेंट द्वारा भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम के अंत में NML से 3D कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया गया. अंत में NML हेड के साथ ग्रुप फोटोग्राफ्स भी किया गया.