बहरागोड़ा.
राज्य स्तर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विद्यालयों व कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के निर्देश अनुसार विद्यालय स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए स्विप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
छात्राओं ने रंगोली बना किया जागरूक
बहरागोड़ा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया के विद्यार्थियों ने स्विप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.
“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” के लगे नारे
विद्यालय प्रधानाचार्य आदित्य करण ने छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार एवं इसकी उचित उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. अध्यापकों व विद्यार्थियों ने “पहले करें मतदान फिर करें जलपान” तथा ” सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” के नारे लगाए व समस्त मतदाताओं को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित करने व लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह करने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तापस रंजन महापात्र, भूपेन चंद्र पात्र, संदीप कुमार अधिकारी, राकेश कुमार परीडा, शिक्षिका बिथिका प्रधान तथा विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.