- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, प्रभात फेरी, स्लोगन लिखकर विद्यार्थी कर रहे जागरूक
सरायकेला.
मम्मी पापा वोट दो, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य के साथ सरायकेला जिला के स्कूलों में भी कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला के जगन्नाथपुर बोलायडीह स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में मम्मी पापा वोट पत्र लेखन में बच्चों ने काफी उत्साह से हिस्सा लिया. सभी बच्चों ने अपने अपने मम्मी पापा के नाम पत्र लिखते हुए वोट के महत्व को बताया. पत्र लेखन में बच्चों की रचनात्मकता भी दिखी.
प्रभात फेरी, रैली के माध्यम से भी बच्चों ने किया जागरूक
नव ज्योति विद्या मंदिर की प्रिंसिपल अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हर दिन स्कूल में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रभात फेरी, रैली, स्लोगन लेखन शामिल है. मम्मी पापा वोट करो, कार्यक्रम के पूर्व स्कूल के बच्चों ने बस्ती में रैली के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.