जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा आज कौमी एकता सप्ताह के दूसरे दिन चित्रकला, पॉट पेंटिंग, क्रिएट आउट ऑफ वेस्ट एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला का विषय करीम सिटी कॉलेज व पॉट पेंटिंग का विषय अनेकता में एकता रखा गया. इसमें निर्णायक के रूप में कॉलेज के चित्रकला के शिक्षक अपूर्व डे उपस्थित थे. क्रिएट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में बेकार पड़े सामानों से कान की बालियां, पेन स्टैंड, सजावट के सामान अन्य चीजों को बड़े सुंदर तरीके से बनाया बनाया गया. क्रिएट आउट ऑफ वेस्ट में निर्णायक के रूप में कॉलेज की शिक्षिका तस्नीम कौसर और नेहा तिवारी उपस्थित रहे.
इसके बाद मेहंदी प्रतियोगिता का सिलसिला शुरू हुआ. इस बार मेहंदी प्रतियोगिता का विषय दुल्हन को लगाने वाली मेहंदी रखा गया जिसमें सभी टीमों ने बहुत ही बेहतरीन मेहंदी के डिजाइन बनाएं. इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में महजबीन नाज सिद्दीकी की उपस्थित रही.इन सभी प्रतियोगिताओं में कुल 260 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान. कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज उपस्थित रहे. इस प्रकार कौमी एकता सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से भारत की विविधता में एकता को बड़े अच्छे तरीके से दर्शाया गया.