- जेकेएस कॉलेज में मंगलवार को “आपका अधिकार आपकी शक्ति” विषय पर विद्यार्थियों मानवाधिकार के प्रति किया गया जागरूक
जमशेदपुर.
जेकेएस कॉलेज में मंगलवार को “आपका अधिकार आपकी शक्ति” थीम के अंतर्गत राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग के दल ने सुचित्रा सिन्हा की अध्यक्षता मे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. सुचित्रा सिन्हा ने बताया कि मानवाधिकार मानव कि शक्ति का परिचय है. यह मनुष्य गरिमामय जीवन जीने के लिए सुरक्षा प्रदान करती है.
सुचित्रा सिन्हा ने बताया कि मनुष्य को जन्म के पश्चात ही ये अधिकार स्वतः प्राप्त हो जाते हैं जो उनकी मृत्यु तक उनके साथ रहते हैं. यहां तक कि शवों की अंतिम क्रिया भी गरिमा के साथ हो यह मानवाधिकार उन्होने बताया कि देश के विकास के लिए छात्र सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली संसाधन है, वे राष्ट्र के भविष्य हैं इसलिए उनको मानवाधिकार के संबद्ध में जागरूक करना अति आवश्यक है. अगर छात्र सशक्त होंगे तो वे अपनी रक्षा के साथ साथ समाज के अन्य लोगो कि रक्षा कर सकते हैं। शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज़ को बुलंद कर सकते हैं.
उन्होनें जेल सम्प्रेषण गृहों, आदिवासी आवासीय विद्यालय अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में किस तरह मनवाधिकारों का उलंघन किया जा रहा हैं इसकी फोटो/वीडियो के साथ जानकारी दी.
सुचित्रा सिन्हा ने छात्रों के चार अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, जीवन का अधिकार, संविदा का अधिकार, निजता का अधिकार, सूचना का अधिकार, आश्रय का अधिकार, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अधिकार की विस्तृत चर्चा की.
सभी छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा से My right my might (मेरा अधिकार मेरी शक्ति) से जुड़कर मानवाधिकार के संबद्ध में जागरूक होने की सलाह भी दी गई. अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा निदेशालय झारखंड सरकार के उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या कुमारी उपस्थित थे.
जेकेएस कॉलेज जमशेदपुर के डॉ संतान प्रसाद (अध्यक्ष) डॉ प्रभात कुमार पानी (सचिव), डॉ मोहित कुमार (प्राचार्य कार्यकारी ) मंच संचालक प्रो जी रमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया.