– 2 फरवरी को फर्जी तरीके से 1.56 करोड़ की हुई है निकासी
जमशेदपुर.
कोल्हन विश्वविद्यालय के टाटा कॉलेज चाईबासा से अवैध निकासी पर झारखंड छात्र मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है. कोल्हान सचिव पप्पू यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कोल्हान विश्विधयालय के अंतर्गत आने वाले टाटा कॉलेज के एकाउंट A से जो अवैध राशि की निकासी की गई है वह विश्विद्यालय के कुलसचिव और वित्तीय अधिकारी के अधीन होता है. ऐसे में निकासी बगैर मिलीभगत से नहीं निकल सकती है.
पप्पू ने आरोप लगाया है कि जो भी राशि की निकासी की गई है यह राशि विश्विद्यालय के अधिकारियों का घर का पैसा नहीं है यह राशि कोल्हान प्रमंडल में आने वाले सभी गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए होता है. जिसकी निकासी विश्विद्यालय के अधिकारी अपनी पर अय्याशी के लिए निकाल ले रहे है.
केयू: 1.56 करोड़ के अवैध निकासी मामले में बैंक मैनेजर और दोनों एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्राचार्य के मिलीभगत होने का लगाया आरोप
पप्पू ने आरोप लगाया है कि बिना प्राचार्य के अनुमति की राशि की निकासी संभव नहीं है. इसका मैं बकौल पप्पू यादव और झारखण्ड छात्र मोर्चा कड़ी निन्दा करते हैं और इस गबन में जो भी सम्मिलित है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है.
बीते पांच साल की हो जांच
पप्पू ने बीते 5 वर्षो में कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले 20 महाविद्याल के एकाउंट A की जांच करने की मांग की है. पूर्व के कुलसचिव, वित्तीय अधिकारी किस तरह से अपने अधिकारों का दुरूपयोग किये हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. सभी सरकारी कॉलेज के अकाउंट A से निकासी किए है और सभी कॉलेज की सरकारी ऑडिट होना चाहिए. सभी प्राचार्य प्राइवेट ऑडिट करवाते है जो उनके हिसाब से ऑडिट करता है. वर्ष 2018 के बाद से छात्र संघ को अब तक मिलने वाले राशि नहीं दिया गया है. इस राशि का इस्तेमाल किस मद में किया गया है, यह भी जांच होनी चाहिए.
Breaking: टाटा कॉलेज चाईबासा से 1 करोड़ 56 लाख की हुई अवैध निकासी, जांच कमेटी गठित, एफआईआर की तैयारी
छात्र मोर्चा ने दी चेतावनी
झारखंड छात्र मोर्चा कोल्हान सचिव पप्पू यादव ने इस मामले में संलिप्तता को सामने लाने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों और प्राचार्य से पूछताछ करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मामले में लीपापोती की जाती है तो छात्र मोर्चा चुप नहीं रहेगा झारखण्ड छात्र मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा.