– सीएसआईआर-एनएमएल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जमशेदपुर.
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर के दोनों आवासीय परिसर गोलमुरी एवं एग्रीको में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिया का आयोजन फिटनेस से संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया।
गोलमुरी आवासीय परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पालो ने प्रथम, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय तथा पुंटा ने तृतीय पुरस्कार जीतने में सफलता पाई। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनएमएल के वरिष्ठ मुख्य वैज्ञानिक डॉ एस सिवाप्रसाद द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं द्वारा देश के विकास में किए गए महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रकाश डाला। इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया।
एग्रीको आवासीय परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सारिका गौर ने प्रथम, प्रिया एम टोप्पो ने द्वितीय व बिदिशा नाथ ने तृतीय पुरस्कार जीतने में सफलता पाई। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनएमएल के मुख्य वैज्ञानिक डॉ रघुवीर सिंह द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किया गया तथा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी महिलाओं को बधाई दी। इस दौरान क्लब की महिला प्रतिनिधि डॉ झुमकी हैत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया।
मेरे गीत वहीं तुम जाना, जा उनको गले लगाना, जहां मां की ममता बिछड़ी हो……
सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी के कुशल निर्देशन एवं आदित्य मैनाक, प्रशासन नियंत्रक व विप्लव विशाल, प्रशासनिक अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में एनएमएल स्टाफ क्लब के डॉ संजय अग्रवाल, डॉ. झुमकी हैत, परमार्थ सुमन, संतोष कुमार राय के साथ साथ डॉ एनएस रंधावा, टीपू कुमार, वेद प्रकाश, अजय तिर्की, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सरोज कुमार, प्रवीण ए नागररे, देवशीश दास तथा आनंद माईटी ने उल्लेखनीय योगदान दिया।