जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का आज यंग इंडियन्स के साथ समझौता हुआ. जिसमें श्रीनाथ पब्लिक स्कूल भविष्य में इस संस्था के सभी कार्यक्रमों में अपना पूर्णरूपेण सहयोग करेगा साथ ही संस्था भी अपने द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय को सहयोगी बनायेगा. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा की श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन जे राजेश विद्यालय की सीसीए ग्रुप की कोऑर्डिनेटर प्रवीण अरोड़ा व यंग इंडियन्स के पदाधिकारी विजेल मेहता को चियरथारेल ऋषि आरोड़ो को चेयरथारेल के बीच गहन मंत्रणा और विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि यंग इंडियंस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय एक सहयोगी की तरह कार्य करेगा. यह संस्था युवा भारतीयों को एक ऐसा आधार देता है जिससे वह अपने सपनों को सकार कर सकें. युवा नेत्तृत्व, राष्ट्र निर्माण और युवा विचारक, जिन्हें राष्ट्र के विभिन्न समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाती है यह विद्यालय के छात्र- छात्राओं के सर्वांगिक विकास के लिए काम करती है. यह केवल मेधावी छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक बच्चों की सहायता कर समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनाती है. साथ ही राष्ट्र के विकास में अपना अहम भूमिका निभाने के लिए तरह-तरह के कौशलों के साथ दक्ष बनाती है. विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों में नेतृत्व क्षमता, वैज्ञानिक चिंतन व व्यक्तित्व विकास के लिए सहर्ष सहमति जतायी.
आप भी दे सकते हैं सूचना और खबर
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की गतिविधियों से संबंधित जानकारी अगर आप भी साझा करना चाहते है. या शिक्षा जगत से जुड़ी खबर, स्टोरी, लेख को लेकर आपके पास कोई सुझाव हो या आप कैंपस को शिक्षा के संबंध में किस तरह से देखना चाहते हैं, तो अपने बहुमूल्य सुझाव कैंपस के ईमेल आईडी [email protected] और वार्ट्सएप नंबर 8083757257/7004841538 पर भेज सकते है. आपके द्वारा दी गयी सूचना और सुझाव स्वीकार हैं.