जमशेदपुर.
वर्णवाल मोदी सेवा समिति का होली मिलन समारोह धूम-धडक के साथ तुलसी भवन बिष्टुपुर में मनाया गया. कार्यक्रम कि शुरुआत भारत माता और महाराजा अहिबरणजी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि विद्याशंकर (DSP साईबर क्राईम) एवं बीरेन्द्र प्रसाद वर्णवाल (SSP कौशल किशोर के पिता) ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह में सांसद विद्युत बरण महतो के सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार शामिल हुए. अध्यक्ष मनोज कुमार वर्णवाल और अन्य अतिथियों का स्वागत किया.
इसके बाद रंगारंग समारोह को गायक कलाकार महावीर अग्रवाल ने गणेश वंदना से शुरुआत की तत्पश्चात विभिन्न होली गीत एवं फिल्मी गीत महावीर अग्रवाल सहित उनके साथी कलाकार ने पेश किया. सब लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नृत्य कर आनंद लिया. समारोह में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का भरपूर स्वाद लिया.
रंग गुलाल के साथ खेली फूलों की होली
कार्यक्रम में मौजूद अभी ने अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली खेली. इसका महिलाओं और बच्चों ने खूब आनंद लिया.