– शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन भव्य नृत्य का आयोजन
– 28 फरवरी को 20 हजार भक्तों के लिए विशाल भंडारा
– दोपहर 2:00 बजे से शिव बारात का होगा अदभुत आयोजन
जमशेदपुर.
श्री शिव शक्ति परिवार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर श्री राम मंदिर टेल्को में गुरुवार को गरीब धाम से पधारे अलोकनाथ योगी और चित्रकूट धाम से पधारे राम सलोने महाराज ने शिव विवाह प्रसंग को विस्तार से बताया. अपराह्न 2 बजे से दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि ए पी एस निम्बाडिया ने किया.
स्थानीय बाल, महिला, कैलाशियों द्वारा वेशभूषा धारण कर शिव, राम, कृष्ण आदि देवताओं पर आधारित लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. दर्शक दीर्घा तालियों की गूंज से लगातार गूंजती रही. बिहार- झारखंड समेत 13 राज्यों से पधारे 85 कैलाशियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं शुक्रवार को देवघर से पधारे गर्भ गृह पुजारी शशि मिश्र और शिव डांक भक्त राम सागर बाबा कि भी उपस्थिति दर्शनीय होंगी. अपराह्न 11 बजे से 20 हज़ार भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन और अपराह्न 2 बजे से दिव्य व भव्य शिव बारात का नगर भ्रमण होगा.
जिसमें मुख्य आकर्षण 41 फ़ीट लम्बा काँवर, 12 फ़ीट लम्बा त्रिशूल, 21 विद्युत त्रिशूल, 6 फ़ीट ऊँचा डमरू, 6 फ़ीट लम्बा और 4 फ़ीट ऊँचा नंदी आकर्षण का केंद्र होगा. इसबार महाकुम्भ कि प्रतिरुप समुद्रमंथन लोगों को विशेष आकर्षित करेंगी. बारात में घोड़ा, रथ, भूत प्रेत, ट्रेलर पर कलाकारों द्वारा लाइव नृत्य और गीत का आयोजन किया जाएगा. रात्रि में 9 बजे कार्यक्रम का समापन एक बार पुनः शिव पार्वती वरमाला के साथ सम्पन्न होंगी. मौके पर कैलाशी विजय शर्मा, संतोष कुमार, अजय कुमार, मीना सिन्हा, रजनी सिंह, विनोद, बालमुकुंद, उमेश मण्डल, उदय, नागेंद्र रॉय आदि उपस्थित थे.