टेल्को के रिवर व्यू एन्क्लेव के पास राहगीरों के पीए पियाऊ लगाया गया। पियाऊ का मुख्य उद्देस्य राहगीरों को इस भीषण गर्मी से राहत देना है, जिससे वे तपती धूप में कुछ ठंडा पानी और सुकून प्राप्त कर सकें। यह केवल पानी की सेवा नहीं, बल्कि समाज को वापस देने और मानवीय संबेदनाओ को प्रकट करने का एक प्रयास है।
22 अप्रैल को शतदल लेडीज क्लब, रिवर व्यू एन्क्लेव की तरफ से पियाऊ शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्धाटन गेट पर सभी निवासियों की उपस्थिति में हुआ। इस विशेष अवसर पर, समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर इस नेक कार्य का समर्थन किया और सेवा की भावना को और प्रबल किया।
पियाऊ एक महीने तक जारी रहेगा, जहाँ राहगीरों को ठंडे और ताजगी भरे पेय परोसे जाएंगे और पौष्टिक आहार भी दिया जाएगा। हर गुजरने वाला ब्यक्ति यहाँ ठंडे शरबत, जलपान और ऊर्जा देने वाले खाद्य पदार्थो का आनंद ले सकेगा। इस सेवा के माध्यम से हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं और जरूरतमंदों को थोड़ी राहत देने का प्रयास करते हैं।
यह पहल हर ब्यक्ति को सेवा के महत्व की याद दिलाती है- कि छोटे- छोटे प्रयास मिलकर समाज मे सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। शतदल लेडीज क्लब के इस समर्पित प्रयास से न केवल राहगीरों को राहत मिलेगी बल्कि यह पूरे समुदाय को एकता, दयालुता और सहयोग की भावना से जोड़ने का भी एक सुंदर माध्यम बनेगा। इस अनोखी पहल से यह संदेश फैलता है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और यही सच्ची सामाजिक सहभागिता की पहचान है।