- मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ सिडुयलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच विषय पर किए रिसर्च
जमशेदपुर.
टेल्काे स्थित वैली व्यू स्कूल के गणित शिक्षक जेके पांडेय ने पीएचडी अपनी पूरी कर ली है. जेके पांडेय ने अपनी रिसर्च हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय में पूरी की. उन्होंने बहुत ही कठिन विषय गणित के टॉपिक मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ सिडुयलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच पर अपनी रिसर्च शोध प्रस्तुत किए.
जेके पांडेय ने बताया की रिसर्च बहुत ही कठिन था. लेकिन सकारात्मक सोच से कठिन से कठिन समस्याओं को हल करना सिखाता है गणित. इसके लिए उन्होंने उस विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एसके सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मोटिवेशन और डॉ सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में यह रिसर्च पूर्ण हुआ. साथ ही इसका श्रेय डॉ पांडेय ने अपने स्कूल की प्रिंसीपल अलका अरविंद कुमार, अपने दोनों बच्चों निशी और जीतेश पत्नि और मां के आशिर्वाद और स्कूल के विद्यार्थियों को दिया.
जेके पांडेय ने कहा कि यदि हौसले बुलंद हो तो मंजिल पर पहुंचने में कोई भी अड़चन नहीं आ सकती है. बहुत सारी उपलब्धियों के साथ आज डॉक्टर जेके पाण्डेय कहलाने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मेरा मानना है की मेरी यह रिसर्च समाज के लिए बहुत कारगर साबित होगी.
मालूम हो कि डॉ पांडेय की तीन जरनल यूजीसी में प्रकाशित हो चुकी है और साथ ही उनको ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस के साथ बेस्ट मैथ टीचर का सम्मान भी मिला है.