– साकची श्रीलेदर्स के स्वर्गीय आशीष डे के 72वें जन्मदिन पर पत्नी दोलन डे ने परिवार के सदस्यों के सगं इस दिन को मानव सेवा करते हुए किया समर्पित
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसायी सह समाजसेवी रहे साकची श्रीलेदर्स के स्वर्गीय आशीष डे के 72वें जन्मदिन को मानव सेवा को समर्पित किया. धर्मपत्नी दोलन डे ने टीम पीएसएफ के निखिल मंडल के आग्रह पर सुदुरवर्ती गांव धेनगाम कोवाली पोटका के 60 आदिवासी एवं सबर परिवार के बीच मदद पहुंचाने का काम किया.
पहली बार टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर साकची श्रीलेदर्स परिवार, 60 परिवारों के लिए 1 महीने का राशन अन्य जरुरत के सामग्री प्रदान किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने यहां निवास कर रहे परिवारों का जीवन यापन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है. साथ ही महत्वपूर्ण कई औद्योगिक घराने के सहयोग से यहां का कायाकल्प करने का भी संकल्प आज प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने लिया.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर जिस तरह से साकची श्रीलेदर्स परिवार ने मानव सेवा का एक मिसाल पेश किया. इसके लिए दोलन डे एवं परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता है. साथ ही साथ आज के इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर स्वर्गीय आशीष डे को उन्हें उनके 72 वें जन्मदिन पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण करता है.
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में निखिल मंडल, आल्पना भट्टाचार्य, अरिजीत सरकार, स्नेहा सरकार, दीपक कुमार मित्रा, भास्कर कुंडू, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, किशोर साहू, कमल कुमार घोष, उत्तम कुमार गोराई, मनोरंजन गौड़, तपन चंदा, कमला चंदा, अनिल प्रसाद मौजूद रहे.