जमशेदपुर.
वर्ष 2023 के विदाई और नए वर्ष 2024 के स्वागत को लेकर स्टील सिटी जमशेदपुर के होटल, क्लब में रात भर गीत संगीत के बीच लोग झूमते नाचते नए साल का स्वागत किये तो सुबह होते ही भगवान् का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे और उसके बाद लोग परिवार के साथ खुशियों में चार चांद लगाने के लिए पार्क में पहुंचे. डिमना लेक, जुबिली पार्क, हुडको डैम पार्क, समेत शहर के तमाम छोटे बड़े पार्क में लोगों की भीड़ दिखी. लोग नये साल का जश्न खुशनुमा मौसम के बीच लजीज व्यंजन के साथ खेलकूद का खूब आनंद लिए. इन खुशियों के पल को कैंपस बूम के लिए फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद रफीक ने अपने कैमरे में कैद किया. कैमरे की नजर में देखे नए साल का जश्न.