- परुलिया उच्च विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय की मिली मान्यता
- सत्र2024-25 से 11वीं में दाखिला की मिली अनुमति, स्थानीय विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
बहरागोड़ा/जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पारूलिया उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक बैठक के साथ-साथ वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया गया. मौके पर मतदाता जागरुकता को लेकर SVEEP से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसमें सभी शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं ने मतदान से संबंधित शपथ ग्रहण किया. बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला, साइकिल रैली एवं मतदान कक्ष का प्रदर्शन करते हुए सभी मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. फार्म 6 की जानकारी दी गई.
SMC सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 11 विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार घोष के द्वारा सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए इस सत्र से विद्यालय में 11 वीं में नामांकन होने की जानकारी दी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने परुलिया उच्च विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करते हुए सत्र 2024-25 से 11 वीं कक्षा में नामांकन के लिए निर्देश जारी किया है.
इस बात को शिक्षक अभिभावक बैठक में विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार घोष के द्वारा एसएमसी सदस्य एवं अभिभावक तथा बच्चों की समक्ष रखा गया. यह जानकारी प्राप्त होने के बाद एसएमसी सदस्य, अभिभावक एवं माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर किया. प्लस 2 में उत्क्रमित होने के बाद पारुलिया सहित आसपास के गांव के बच्चे भी लाभान्वित होंगे. साथ ही बच्चों को प्लस टू की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
अब तक बच्चों को प्लस टू की पढ़ाई के लिए +2 हाई स्कूल जयपुर, प्लस टू हाई स्कूल खंडामौदा, बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल व बहरागोड़ा कॉलेज में दाखिला लेना पड़ता था. जिससे ग्रामीण इलाके के बच्चों को कोई कारणों से प्लस टू की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती थी. अभिभावकों ने सरकार की इस फैसले का स्वागत किया है. अभिभावकों का कहना है कि अब जब प्लस टू का दर्जा विद्यालय को दे दिया गया है तो विद्यालय में शिक्षकों की बहाली भी होनी चाहिए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके.