– जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम और सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला की पहल पर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को मिला मौका
जमशेदपुर.
जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम और सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर ने संयुक्त रूप से परियोजना अन्वेषण तथा सीएसआईआर-जिज्ञासा के अंतर्गत सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया.
कार्यक्रम के तहत एसएस+2 हाई स्कूल पटमदा के छात्रों ने सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर का दौरा किया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को शोध सुविधाओं से परिचित कराना और उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित करना है. छात्रों ने सीएसआईआर-एनएमएल की विभिन्न शोध सुविधाओं का दौरा किया, जैसे शहरी अयस्क पुनर्चक्रण केंद्र, पीतल पिघलने वाली भट्ठी, क्रीप प्रयोगशाला, विश्लेषणात्मक और लक्षण वर्णन सुविधाएं, इलेक्ट्रोप्लेटिंग सुविधाएं, इंस्ट्रूमेंटेशन तथा अन्य सुविधाएं.
इसके अलावा, हमारे दैनिक जीवन में धातु विज्ञान की अंतर्दृष्टि, नागरिक विज्ञान के माध्यम से जलवायु परिवर्तन और शमन का प्रभाव, एक कैरियर के रूप में विज्ञान और इस्पात निर्माण की मूल बातें जैसे विषयों पर व्याख्यान भी आयोजित किए गए. डॉ एसके पाल, मुख्य वैज्ञानिक और प्रमुख, अनुसंधान योजना एवं व्यवसाय विकास प्रभाग, सीएसआईआर-एनएमएल ने छात्रों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
डॉ शर्मिष्ठा पालित सागर, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख, सूचना प्रबंधन तथा प्रसार केंद्र, सीएसआईआर-एनएमएल ने छात्रों को अनुसंधान कार्यक्रमों से परिचित कराया तथा सीएसआईआर-जिज्ञासा के बारे में भी बताया. डॉ के गोपाल कृष्णा, डॉ जय चक्रवर्ती, डॉ अम्मासी ए और डॉ आलोक कुमार मेहर ने व्याख्यान दिए.
सत्र का समापन फीडबैक सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने सीएसआईआर-एनएमएल में अपने अनुभव साझा किए. कई अन्य स्कूल भी आज परियोजना अन्वेषण के तहत जमशेदपुर के विभिन्न संस्थानों का दौरा कर रहे हैं.