- झारखंड सरकार का फैसला, निर्देश जारी
रांची/जमशेदपुर.
अयोध्या में बन रहे श्री राम प्रभु की मंदिर और बाल रूप प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य भर के सरकारी स्कूलों में छुट्टी का फैसला लेते हुए निर्देश जारी कर दिया है. वहीं अधिकतर निजी स्कूल में भी छुट्टी की घोषणा कर डी गई है. सरकारी आदेश आने के बाद निजी विद्यालयों नें भी छुट्टी देने फैसला लिया.
2.30 बजे के बाद खुलेंगे कार्यालय
वहीं सरकारी कार्यालय दोपहर 2.30 बजे के बाद खुलेंगे. मालूम हो कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चलेगा.