- कला एवं सांस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के कला एवं सांस्कृति विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव का समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह उपस्थित थे.
इस अवसर पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा मेहंदी रचाओं प्रतियोगिता, अंताक्षरी के अलावा गीत प्रतियोगिता के साथ ही कई अन्य तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया.
कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ अंतरा कुमारी के द्वारा निर्देशन में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में महाविघयलय के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया गया. इसमें विजयी प्रतिभागीयों को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा.
इस अवसर पर आईक्यूएससी की कोर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ संजय यादव, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ स्वाती सोरेन, डॉ किरण दुबे, डॉ स्वाती सोेरेन, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ रूचिका तिवारी, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनुपम, डॉ संगीता कुमारी, डॉ पुष्पा, डॉ अंशु, डॉ कुमारी भारती अन्य उपस्थित थे.