Campus Boom.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बगबेड़ा का सत्रारम्भ पूजन हवन के कार्यक्रम के साथ हुआ। यजमान के रूप में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार ने सपत्निक पूजन की सभी विधियों को सम्पन्न किये, पूजन में हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया। पूजन के बाद मन्त्रोंचार के साथ हवन का कार्यक्रम हुआ।
नव ज्योति विद्या मंदिर में यज्ञ हवन के साथ नए सत्र की हुई शुरुआत
विद्यालय के आचार्य दीदीजी के साथ सभी भैया बहनों ने आहुति दी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, सचिव डॉ. कविता परमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, अभिभावक, विद्यालय के भैया बहन, आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे।