- चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, बिस्टुपुर ने मनाया 20वां वार्षिक महोत्सव
जमशेदपुर.
जिस प्रकार किसी छात्र का रिपोर्ट कार्ड उसके सालभर के मेहनत का लेखा जोखा होता है, उसी प्रकार विद्यालयों के वार्षिक उत्सव उसके द्वारा वर्ष भर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, कला, अध्यात्म, समाज, खेल एवं विज्ञान के क्षेत्र में किए गए कार्य शिक्षकों एवं छात्रों के सम्मिश्रण से प्राप्त परिणाम को दर्शाता हैं.
चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क के 20वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स टेक्निकल सर्विसेस के प्रमुख संजय कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए चिन्मया विद्यालय की प्राचार्य मिक्की सिंह ने विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न स्तरों पर दर्शायी गयी विशिष्ट प्रतिभा एवं सम्मान के संबंध में जानकारी दिया. उन्होंने देशभर के स्थापित नामचीन संस्थाओं में चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क से पढ़कर विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के संबंध में भी जानकारी दी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स टेक्निकल सर्विसेस के प्रमुख संजय कुमार सिंह ने 2023-24 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने चिन्मया मिशन एवं चिन्मया विद्यालय के संबंध में अपने विचार रखें एवं विद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि हमें पूज्य गुरुदेव चिन्मयानन्द के भारतीय दर्शन को लेकर आगे बढना है और उत्कृष्टता प्राप्त करनी है.
वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक, कला, खेल, समाज एवं विज्ञान के क्षेत्र में जिला, राज्य व देश के स्तर पर विशिष्टिता प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं को उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया.
इस विशेष अवसर पर विद्यालय ने अपने भारतीय संस्कृति के विजन को दर्शाते हुए छात्र-छात्राओं के माध्यम से विभिन्न संदेशों को रखा, जिसमें मुख्य रूप से गाईये गणपति जगवंदन से शुभारंभ हुए कार्यक्रम की कड़ी में एक साधारण परिवार में अपने बच्चों एवं पति के अनदेखी को भी आसानी से सहन करती गृहणियों को दिखाते हुए संदेश दिया गया कि ऐसा न हो, हर परिवार में मां एवं पत्नी की अहम भूमिका है और हम उनके कार्यों में साझीदार बनें. सिर्फ हम पूजा की देवी का सम्मान न करें, बल्कि अपनी मां, पत्नी, बहन का भी उसी तरह सम्मान करें.
दीपावली पर भगवान राम के अयोध्यानगरी पधारने का दीप उत्सव एवं नृत्य उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया. वहीं महिषासुर मर्दिनी का मंचन भी छात्र-छात्राओं ने किया.
विद्यालय में 10 वर्षों तक सेवा प्रदान करने के लिए समर्पण पुरस्कार, 20 वर्ष पूरा करने के लिए मणि शंकर पाठक एवं रमेश शर्मा को विंशति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को व्यास पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या मिक्की सिंह, सह-संयोजिका विनीता मिश्रा एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपना सराहनीय योगदान दिया.