- 30 नहीं अब 31 को ही मनेगा रक्षा बंधन का त्योहार
- शहर के स्कूल और कोल्हान विश्वविद्यालय में 30 को छुट्टी, 31 को परीक्षा
जमशेदपुर.
पूर्व से रक्षा बंधन की तिथि 30 अगस्त तय थी. इसलिए सारे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छुट्टी कैलेंडर में भी 30 को ही छुट्टी निर्धारित थी. लेकिन 30 को पुर्णिमा और भद्रा नक्षत्र के संयोग के कारण राखी बांधना अशुभ बताया जा रहा है. पंडितों के अनुसार भद्रा दोष उतरने के बाद ही बहन भाई को राखी बांध सकती है. ऐसे में रक्षा बंधन 31 अगस्त को पूरे देश में मनाया जा रहा है. कई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने छुट्टी को विस्तार कर दिया है या तिथि को बदल दिया है. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से भी अधिसूचना जारी हुई है. जिसमें बताया गया की सरकारी विभागों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 30 अगस्त को न होकर 31 अगस्त को रहेगी. अधिसूचना में बताया गया की रक्षाबंधन के कारण झारखंड सरकार के कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने पहले ही अधिसूचना जारी कर राखी की छुट्टी 30 से बदल कर 31 कर करने की सूचना प्रसारित कर दिया था. लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय ने अब तक इस मामले में फैसला नहीं लिया है. रक्षा बंधन की छुट्टी को बदलने के लिए मांग उठने लगी है. पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कोल्हान विवि के कुलपति सह कोल्हान आयुक्त से विवि व कॉलेजों में छुट्टी को विस्तारित करने की मांग की है. वहीं स्कूलों की छुट्टी को भी बदलने के लिए जिला के उपायुक्त से कुणाल सारंगी बात कर रहे हैं.
31 को एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा
केयू में 31 अगस्त को ही एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा है. परीक्षार्थियों ने तिथि को बदलने की मांग की है. परीक्षार्थियों के निवेदन पर पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कोल्हान विश्वविद्यालय के वीसी सह कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार से दूरभाष पर बात करते हुए परिक्षार्थियों की चिंता से अवगत कराया. उन्होंने बताया की इस मामले में केयू प्रशासन को संवेदनशील होना चाहिए और संवैधानिक, मानवीय मूल्यों के आधार पर 31 अगस्त को निर्धारित परीक्षा की तिथि को विस्तारित करनी चाहिए. वीसी ने झारखंड सरकार के कैलेंडर व राजभवन के कैलेंडर में अंतर होने का हवाला दिया. बताया कि पूर्व में झारखंड सरकार ने भी बुधवार को रक्षाबंधन पर छुट्टी रखा था जिसे सोमवार को अधिसूचना द्वारा बदला गया है. वीसी ने कहा कि वे इस पर विचार करते हुए उचित पहल करेंगे. इसके बाद प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने संबंधित मामले में राजभवन एवं झारखंड सीएमओ को ट्वीट करते हुए संज्ञान लेने और हस्तक्षेप का आग्रह किया है.