- पूर्वी सिंहभूम में जिला शिक्षा पदाधिकारी की विभागीय लापरवाही के कारण 2022 से आज तक शिक्षकों का डीए (महंगाई भत्ता) एरियर भुगतान नहीं हो पाया है
जमशेदपुर.
शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजू घोष ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि पूर्वी सिंहभूम में जिला शिक्षा पदाधिकारी की विभागीय लापरवाही के कारण 2022 से आज तक शिक्षकों का डीए (महंगाई भत्ता) एरियर भुगतान नहीं हो पाया है.
इस मुद्दे पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजू घोष ने कहा, “विभाग की लापरवाही से शिक्षकों के DA arrear का भुगतान आज तक नहीं हो सका है जो की चिंता का विषय है. इस संदर्भ में शिक्षक संघ के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कई बार आवेदन दिया गया है. इस मामले में पिछले दिनों पूर्वी सिंहभूम के सैकड़ो शिक्षकों ने शांतिपूर्ण तरीके से DA एरियार बकाया को जल्द भुगतान करने को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी स्वर्गीय निर्मला बोरेलिया का घेराव भी किया था. इसके बाद वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को भी इस संबंध में आवेदन दिया गया जिसमे दुर्गा पूजा की छुट्टी होने के पहले DA arrear भुगतान करने का निवेदन किया गया था परंतु इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसे लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है.