जमशेदपुर.
पीएसएफ के एसडीपी रक्तदाता 25 मई को मतदान का संकल्प के साथ उत्तम कुमार गोराई जी ने 55वां एसडीपी रक्तदान के जरिए हरदिन बना रहे किर्तीमान. ऐसे ही मानव सेवा के जरिए मानव कल्याणकारी रक्तदान को बना रहे यादगार. रक्तदान एवं सामाजिक कार्यों में एक अलग पहचान बनाने वाले सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने रक्तदान के क्षेत्र में एवं विषेशकर एसडीपी रक्तदान अभियान में कीर्तिमान स्थापित किया है.
आज पीएसएफ के नियमित रक्तवीर योद्धा उत्तम कुमार गोराई ने अपना 55वां एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 75वां स्वैच्छिक रक्तदान को पूरा किया. साथ ही साथ उत्तम कुमार गोराई के एसडीपी रक्तदान के जरिए पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना 857वां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण कर लिया.
रक्तदान के बाद रक्तवीर योद्धा उत्तम कुमार गोराई को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह स्वरुप मेमेटों देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर निर्जला झा, अनुभवी तकनीशियन आदित्य कुमार, रवि शंकर पात्रों, धीरज कुमार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, मनोरंजन गौड़ उपस्थित रहे.