– माईकल जाॅन आडिटोरियम बिस्टुपुर में आयोजित होगा कार्यक्रम
– सहयोगी संस्थाएं, कॉरपोरेट, व्यक्ति को विशेष मानव सेवा सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
Campus Boom.
टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन अपना वार्षिक सम्मान समारोह 4 मई, दिन रविवार को माईकल जाॅन आडिटोरियम बिस्टुपुर में आयोजित करने जा रहा. इस बार टीम पीएसएफ ने सम्मान समारोह को प्रसिद्ध उद्योगपति रहे और देश में औद्योगिक क्रांति लाने वाले रतन टाटा के नाम समर्पित होगा.
विशेष पुरस्कार से होंगे सम्मानित
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सभी सम्मान पाने वाले को विशेष मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस पावन बेला पर टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के साथ जुड़कर वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संस्थाओं, कॉरपोरेट घराने, फुड अभियान को मजबूती प्रदान करने वाले, सामाजिक कार्य का निर्वाहन करने वाले कॉरपोरेट एवं समाजसेवियों, जमशेदपुर के कुछ विशेष व्यक्तित्व को टीम पीएसएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से, कुछ ऐसे व्यक्तित्व को जिन्होंने समाज में, सामाजिक कार्य में कुछ अलग मिसाल पेश किया है, सामाजिक कार्य को निरंतर जन जागरुकता के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए जमशेदपुर एवं आसपास के कई पत्रकार साथियों को, टीम पीएसएफ से जुड़े 100 बार से अधिक, 75 बार, 50 बार एवं सबसे महत्वपूर्ण दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता जाकर एसडीपी रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को, हमारी शान मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
सफलता के लिए आत्मनिर्भरता और नवीन दृष्टिकोण है आवश्यक : संजीव पुरी
इस बार सम्मान समारोह थोड़ा भव्य एवं अनोखा होगा. पूरा परिवेश झारखंड संस्कृति को दर्शाता नजर आएगा. जहां पारंपरिक झारखंड नृत्य करते, तो कहीं ढोल नगाड़े बजते दिखाई पड़ेंगे. कई गणमान्य अतिथियों का समागम होगा सम्मान समारोह में. रक्त पर आधारित लिखी हुई पुस्तक एवं एक नाम से जिसकी पहचान, कोलकाता निवासी रक्त मानुष स्वर्गीय देवब्रत राॅय को उनके मरणोपरांत, एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, को टीम पीएसएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.