- मौके पर संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पारडीह मानगो स्थित जेकेएस महाविद्यालय में भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मोहित कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्य ने डॉ अंबेडकर की जीवनी, दर्शन एवं सिद्धांतो पर विस्तृत चर्चा की. डॉ संजय कुमार सिन्हा ने उनकी उपलब्धियों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया।
प्रोफेसर अनीता देवगम द्वारा सभी लोगों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया. प्रथम स्थान नायब एवं नगमा, द्वितीय स्थान शबा एवं फ़िरोज़ा तथा तृतीय स्थान शादिया एवं ज़र्क़ा को प्राप्त हुआ।
शिक्षित, संघर्षशील और संगठित रहेंगे, तो संवैधानिक अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता है: अविनाश सिंह
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जी रमा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ कर्यक्रम की समाप्ति हुई। इस अवसर पर अन्य सभी शिक्षक प्रोफेसर बसंती कुमारी, प्रोफेसर लक्ष्मी मुर्मू, डॉ मनीषा सिंह, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, प्रोफेसर रुपेश रजक, डॉ बुद्ध श्वर महतो, प्रतिमा कुमारी तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मुकेश शर्मा, शंकर रजक, कमल महतो, अवधेश पांडेय, प्रतिमा कुमारी आदि सभी उपस्थित थें.