जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आयोजित हिन्दी सप्ताह के क्रम में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया. जिसमे बच्चों ने हिन्दी भाषा के प्रति अपने प्रेम तथा हिन्दी साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों एवं उनकी विधाओं पर प्रकाश डाला और हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.
पिछले एक सप्ताह से चल रहे हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत बच्चों ने हिन्दी भाषा पर जोर देते हुए, कविता पाठ, दोहा गायन, लघुनाटिका, चौपाई गायन आदि को अलग-अलग ढंग से प्रस्तुत किया. बच्चों की यह प्रस्तुति सभी को मर्त्रमुग्ध कर लिया. प्राचार्य अवधेश सिंह ने विद्यालय के हिन्दी विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा की आज के समय में हिन्दी के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के क्रम में विद्यालय प्रांगण में हिन्दी सप्ताह का अयोजन एक सकारात्मक एवं उत्कृष्ट कदम है.
उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा की गई सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सभी को अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति आत्मिक प्रेम को बनाए रखने का संदेश दिया तथा सभी को हिन्दी दिवस की बधाई दी.