- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर आगमन पर मिले प्राचार्य डॉ अमर सिंह
- विश्वविद्यालय बनाने को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ अमर सिंह ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन-सह-आग्रह पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर प्राचार्य, डॉ अमर सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को महाविद्यालय के इतिहास एवं उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि महाविद्यालय का विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन का प्रस्ताव उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है. महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन करने का आग्रह किया गया.
प्राचार्य डॉ अमर सिंह के द्वारा बताया गया कि इस महाविद्यालय में वर्त्तमान समय में 8000 से भी ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. जिसमें ज्यादातर छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर एवं अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं हैं. जमषेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर को विश्वविद्याल के रूप में उन्नयन करने पर इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा एवं यह माँग भी बहुत पुरानी है जिसे धरातल पर उतारने का आग्रह किया गया है.
मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में उन्नत करने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. यह मांग उच्च एवं तकनीकि शिक्षा तथा जल संसाधन मंत्री चम्पाई सोरेन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से भी की गयी.
मुख्यमंत्री प्रतिनिधिमंडल में प्राचार्य के साथ सभी शिक्षक डॉ स्वाति सोरेन, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं डॉ संजय यादव उपस्थित थे जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.