- प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर /कोल्हान.
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन कोल्हान विवि समेत तमाम कॉलेजों में आयोजित किया गया. लाइव प्रसारण की व्यवस्था सभी कॉलेजों में की गई थी.
जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के उद्देश्य के बारे में उपस्थित सभी को विस्तार से बताया. तत्पश्चात सभी शिक्षक एवं सैकड़ों विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र हिमांशु सेठ एवं JNAC की सिटी मैनेजर क्रिस्टिना कच्छप, उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया. इसके बाद अतिथियों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को डॉ अशोक कुमार रवानी ने भी सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति सोरेन ने किया.
इस अवसर पर डॉ नीता सिन्हा, डॉ एसएन ठाकुर, डॉ मंगला श्रीवास्तव, सीनेट सदस्य ब्रजेश कुमार, डॉ संजय नाथ, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आर एस पी सिंह, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ आर के कर्ण, डॉ अमर कुमार, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ शालिनी शर्मा के अलावा महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.