- कार्यालय आवंटन के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले क्लब के सदस्य
जमशेदपुर.
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के साकची अमानत रोड स्थित क्वार्टर नंबर 5 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा (संजीव भारद्वाज) ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने मौजूद क्लब के सदस्यों को सम्बोधित किया.
अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल सुविधा के लिए शहर के कुछ अस्पताल और नर्सिंग होम से बात हो चुकी है. जहां क्लब के सदस्य, उनके आश्रितों को निःशुल्क ओपीडी और तय छूट के साथ जांच की सुविधा मिलेगी. यह पहला मौका है जब शहर के पत्रकारों को मेडिकल सुविधा देने की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा उन्होंने अन्य कार्यक्रमों की जानकारी साझा की.
कार्यालय आवंटन मामला को लेकर मंत्री बन्ना से मिला प्रतिनिधि मंडल
वहीं दूसरी ओर प्रेस क्लब के लिए कार्यालय आवंटन मामला को लेकर क्लब के सदस्य अध्यक्ष संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके आवासीय कार्यालय में मिला. मंत्री को कार्यालय से संबंधित वस्तु स्थिति जानकारी दी गई. क्वार्टर आवंटन करने के बाद भी टाटा स्टील की ओर से हैंडओवर नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में मंत्री आश्वासन दिया कि वे इस लंबित मामला को दो दिनों में पूरा करवा करवाने की पहल करेंगे. उन्होंने मौके पर ही टाटा स्टील के अधिकारियों से फोन पर बात कर इस मामले को सुलझाने और प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर (संजीव भारद्वाज टीम) को कार्यालय उपलब्ध कराने की बात कही.
इस मौके पर क्लब के पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, महासचिव विकास श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, उपाध्यक्ष सुमित झा, सह सचिव वेद प्रकाश गुप्ता, वरीय सदस्य कुलविंदर सिंह, निर्मल प्रसाद, निखिल सिन्हा, अनवर शरीफ, अशोक झा, राहुल सिंह तोमर, रवि शंकर, मिथिलेश चौबे, सुनील आनंद, अश्विनी श्रीवास्तव, रवि झा, जीतेन्द्र, मनप्रीत सिंह अन्य लोग मौजूद थे.