जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्र प्रवीण राणा ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में पूरे जोन में तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में विद्यालय का नाम रौशन किया.
यह ओलंपियाड परीक्षा 2023 में आयोजित हुई थी जिसमे देश भर से करीब डेढ़ लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल थे. प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि प्रवीण राणा ने ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को प्रवीण जैसे छात्र से प्रेरणा लेने की सलाह दी.
प्राचार्य ने प्रवीण को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके अतिरिक्त प्रवीण को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा रजत पदक और प्रशस्ति पत्र के साथ धन राशि चेक के माध्यम से पुरस्कार स्वरूप दी गई.